किसी की भी कोहली को गलत फैसले करने से रोकने की हिम्मत नहीं -सहवाग
टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने तीसरे टेस्ट के एक दिन पहले एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि टीम में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है, जो कप्तान विराट कोहली को गलत फैसले पर टोकने का साहस रखता हो। बता दें कि तीन मैच की सिरीज भारत 0-2 से पिछड़ा हुआ है और पहले दोनों टेस्ट बुरी तरह हारा है। हार को लेकर कोहली की आलोचना हो रही है।
सहवाग ने कहा कि इस टीम की सबसे बड़ी खामी ये है कि कोई भी ऐसा नहीं है जो कोहली को गलत फैसला करने पर रोके या टोके। एक सवाल के जवाब में सहवाग ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि चीफ कोच रवि शास्त्री जरुर विराट कोहली को सलाह देते होंगे लेकिन हो सकता है कि कोहली सुनता न हों। उन्होंने कहा कि अगर टीम में कोई मतभेद हैं तो स्पोर्ट स्टाफ सहित सबको बैठकर इसे दूर करना चाहिए। अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे नजफगढ़ के नवाब ने कहा कि समय की मांग है कि अगर टीम में किसी का एगो (अहम) है तो उसे दूर करके टीम पर ध्यान दिया जाए। क्योंकि टेस्ट मैच में कोई एक खिलाड़ी मैच नहीं जितवा सकता है। सहवाग ने कहा कि अभी तक हमारे बल्लेबाज फ्लॉप रहे हैं और सिर्फ कोहली तथा पंड्या ही एक पारी में रन बना पाए हैं। हार की सबसे बड़ी वजह ये है कि कोई साझेदारी नही हो पाई है। सहवाग ने रोहित शर्मा को एक बार फिर खिलाने की वकालत करते हुए कहा कि किसी खिलाड़ी को इतना मौका दिया जाना चाहिए कि रन न बना पाने की स्थिति में बल्लेबाज खुद अपने को टीम से बाहर कर ले।