ओमप्रकाश राजभर की पार्टी NDA में शामिल
Lucknow: सुभापा के अध्यक्ष ओपी राजभर की एनडीए में वापसी हो गई है. राजभर ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मुलाकात के बाद अमित शाह ने ओपी राजभर के साथ फोटो ट्वीट कर लिखा कि राजभर के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि राजभर का एनडीए परिवार में स्वागत है.
अमित शाह ने ट्वीट में लिखा है, राजभर से दिल्ली में मुलाकात हुई. ओपी राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में आने का जो फैसला लिया, मैं उनका इस परिवार में स्वागत करता हूं. राजभर के आने से यूपी में गठबंधन को मजबूती मिलेगी. शाह ने आगे कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की ओर से गरीबों और वंचितों के कल्याण के लिए की जा रही कोशिशों को बल मिलेगा.
अब उत्तर प्रदेश में कोई लड़ाई नहीं बची- राजभर
एनडीए में शामिल होने के बाद ओपी राजभर ने कहा कि मैंने 14 जुलाई को दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की थी. बैठक में अलग-अलग मुद्दों पर बातचीत हुई. हमने 2024 का चुनाव साथ लड़ने का फैसला किया है. अब मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं सोहेलदेव समाज पार्टी, बीजेपी और दूसरे सहयोगी दल मिल गए हैं, इसलिए अब उत्तर प्रदेश में कोई लड़ाई नहीं बची है.
राजभर ने कहा कि हमारा लक्ष्य और लड़ाई एक है. साल 2024 में एनडीए के सामने कोई टिक नहीं पाएगा. उन्होंने कहा कि हमें साथ लाने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.
बता दें किइस महीने की आख़िर तक यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. इसी विस्तार में ओम प्रकाश राजभर को मंत्री बनाया जाएगा. उन्हें लोकसभा की घोषी सीट दी जाएगी. राजभर ने बलिया और गाजीपुर में से भी एक सीट की मांग की है, जिस पर अभी फैसला नहीं हुआ है. 18 जुलाई को NDA की बैठक के बाद इस पर फैसला होगा.
18 जुलाई को NDA की बैठक में शामिल होंगे राजभर
गौरतलब है कि राजभर की एनडीए में वापसी की अटकलें कई दिनों से लगाई जा रही थीं और आज इसपर मुहर भी लग गई. अब वह 18 जुलाई को होने वाले एनडीए की बैठक में एलजेपी (पासवान) चीफ चिराग पासवान और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के चीफ जीतन राम मांझी के साथ शामिल होंगे.