संसद में पीएम मोदी ने की सोनिया गांधी से बात, हाल-चाल पूछा
New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का अभिवादन कर उनका हालचाल जाना। सदन की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले प्रधानमंत्री ने विभिन्न नेताओं का अभिवादन किया। वह विपक्षी नेताओं की बेंच की तरफ़ पहुँचकर उन्होंने श्रीमती गांधी से बातचीत की और उनका हालचाल पूछा। श्रीमती गांधी ने भी खड़े होकर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया। दरअसल, सदन की बैठक आरंभ होने से कुछ देर पहले मोदी ने सदन में सत्तापक्ष और विपक्षी सदस्यों की दीर्घा की तरफ जाकर नेताओं का अभिवादन किया।
जब वह विपक्ष की दीर्घा के पास पहुंचे तो सोनिया गांधी के साथ उनकी थोड़ी देर बातचीत हुई। संसद सत्र के पहले दिन नेता आम तौर पर एक दूसरे का अभिवादन करते हैं। इस दौरान सूत्रों के मुताबिक मोदी की तरफ से हालचाल पूछने पर सोनिया गांधी ने बताया कि वो ठीक हैं। मोदी ने इसके अलावा विपक्ष के तमाम और सांसदों और नेताओं से भी मिलकर उनका हालचाल पूछा।
बता दें कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी मंगलवार को बेंगलुरु में विपक्षी एकता की बैठक खत्म कर दिल्ली लौट रहे थे। इस बीच तकनीकी खराबी की वजह से उनके चार्टर्ड प्लेन की भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई। इस दौरान प्लेन में ऑक्सीजन की कमी रही।
वहीं, राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर सोनिया गांधी की फोटो भी शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा- “मां, प्रेशर में भी दया का आदर्श उदाहरण.” इस फोटो में सोनिया गांधी ऑक्सीजन मास्क पहने नजर आ रही हैं।
गौरतलब है कि विपक्षी एकता की दूसरे दिन की बैठक मंगलवार को बेंगलुरु में हुई जहां 2024 के आम चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष के 26 दल एक साथ आए। इस बैठक में विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम INDIA यानि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस तय किया गया।