हरियाणा के नूंह में शोभायात्रा के दौरान बवाल, एक होमगार्ड की हत्या, इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

Haryana:   हरियाणा के नूंह (Haryana Nuh) में दो गुटों के बीच झड़प हो गई. शोभायात्रा के दौरान ये बवाल हुआ. भीड़ ने पथराव और फायरिंग की. इस दौरान एक होमगार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हर साल की भांति इस साल भी बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली गई है. इसमें गुरुग्राम से भी सैकड़ों गाड़ियों में सवार विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवान शिव का जलाभिषेक करने नल हड शिव मंदिर मेवात में गए हुए थे. यात्रा जैसे ही शिव मंदिर नल हड पहुंची, उसी दौरान शरारती तत्वों ने यात्रा पर पथराव शुरू कर दिया और कई गाड़ियों में भी आगजनी और तोड़फोड़ की है. बवाल के दौरान गोलीबारी से लेकर आगजनी की घटना हुई. कई सरकारी वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई तथा कुछ निजी वाहनों को भी भीड़ ने निशाना बनाया. पुलिस ने भी मामले को शांत करने के लिए फायरिंग की. इलाके के हालात तनावपूर्ण है और कई जगह छूटपुट घटनाओं की खबर सामने आ रही हैं. घटना के बाद रूट को नूंह – होडल मार्ग पर डायवर्ट कर दिया गया है इसके अलावा नूंह शहर पूरी तरह से सुनसान है. इस घटना के बाद ज्यादातर बाजार बंद हो चुका है और लोग अपने घर जा चुके हैं.

इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

बवाल के बाद नूंह में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.  हालांकि अधिकतर जगह अभी इंटरनेट चल रहा है. नूह में धारा 144  लगाई गई है. एक हज़ार से ज़्यादा पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. स्पीकर के ज़रिए लगातार लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427