पैसों की तंगी से जूझ रहे थे मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने स्टूडियो में लगाई फांसी

Mumbai: हिंदी सिनेमा जगत से दुखद खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने बुधवार की सुबह मुंबई के एनडी स्टूडियो में खुदकुशी कर ली। नितिन एक्टर, फिल्ममेकर, आर्ट डिजाइनर, सेट डिजाइनर व प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में दुनियाभर में फेमस थे। नितिन देसाई ने ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘लगान’, ‘देवदास’, ‘जोधा अकबर’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी फिल्मों का सेट डिजाइन किया था। उन्हें चार बार बेस्ट आर्ट डायरेक्शन के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक नितिन देसाई कल रात 10 बजे अपने कमरे में चले गए थे। आज सुबह काफी देर तक वो बाहर नही आए थे। तभी उनके बॉडी गार्ड और दूसरे लोगो ने दरवाजा खटखटाया पर दरवाजा किसी ने नहीं खोला। खिड़की से देखा गया तो नितिन देसाई का शव पंखे से लटका हुआ था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने शव को उतारा है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

नितिन देसाई का पोस्ट नितिन देसाई हर साल सेवा के तौर पर मुंबई के मशहूर गणपति पंडाल ‘लालबाग चा राजा’ का सेट बनाते थे। इस साल वो छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक का सेट बनाना चाहते थे।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427