ज्ञानवापी केस में एएसआई बना रही नक्शा-हिंदू पक्ष के वकील
Varanasi: वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi complex) में एएसआई सर्वेक्षण का चौथा दिन पूरा हो गया। ज्ञानवापी परिसर से बाहर निकले वकीलों ने बताया कि एएसआई (ASI) अपने काम को अच्छे ढंग से आगे बढ़ा रहा है। सर्वेक्षण मंगलवार की सुबह आठ बजे फिर शुरू होगा।
ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वेक्षण को लेकर हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि एएसआई की टीम एक नक्शा बना रही है। एक रिपोर्ट का मसौदा तैयार किया जा रहा है और फिर वे रिपोर्ट सौंपेंगे। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण कल सुबह आठ बजे शुरू होगा।
हिंदू पक्ष के वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने बताया कि एएसआई अपने काम को अच्छे ढंग से आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने बताया कि स्थिति अच्छी है और एएसआई अपनी टेक्नोलॉजी, यूनिट, उपकरणों के माध्यम से कार्य कर रही है।उन्होंने बताया कि एएसआई को जिस विशेषज्ञ, टीम की जरूरत होगी वह उनको बुलाकर सर्वे कराएगा। उन्होंने कहा, हम बस चाहते कि सर्वे में मंदिर के साक्ष्य निकल जाएं।