1-2 दिन में विश्व कप नहीं जीत सकते, डेढ़ महीने अच्छा खेलना होगा- रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने उम्मीद जताई कि इस बार विश्व कप घर पर हो रहा है, ऐसे में चीजें बदल सकती हैं।ICC से बातचीत में उन्होंने कहा, “हम इस साल फिर से घर वापस आ गए हैं, इसलिए उम्मीद है कि हम चीजों को बदल सकते हैं।”उन्होंने कहा, “अभी बहुत लंबा रास्ता तय करना है। आप 1 या 2 दिन में विश्व कप नहीं जीत सकते। आपको महीने, डेढ़ महीने में अच्छा खेलना होगा।
रोहित ने कहा, “हम यह सुनिश्चित करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि हम वनडे विश्व कप 2023 के लिए तैयार हैं।”रोहित ने विश्व कप 2019 में सबसे ज्यादा 648 रन बनाए थे, उन्होंने टूर्नामेंट में 5 शतक भी लगाए थे।उन्होंने कहा, “मैं 2019 में अच्छी मानसिक स्थिति में था। टूर्नामेंट से पहले अच्छी तैयारी की थी और जब आप उस तरह के टूर्नामेंट में जा रहे हैं तो आप बस अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं।”
भारतीय कप्तान ने कहा, “मैंने टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत की, पहले गेम में शतक बनाया। आपने अतीत में जो किया उसके बारे में आप बहुत आत्मविश्वास रखते हैं।”उन्होंने कहा, “2011 हम सभी के लिए यादगार था, मुझे याद है कि मैंने हर मैच घर से देखा था। दो तरह की भावनाएं थीं। एक तो जाहिर तौर पर मैं इसका हिस्सा नहीं था इसलिए मैं थोड़ा निराश था और मैंने फैसला किया कि मैं विश्व कप नहीं देखूंगा।”