स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी गिनाएंगे 10 सालों का काम
New Delhi: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को इस बार काफी नई चीजें पहली बार देखने को मिलेंगी। कार्यक्रम में स्वदेशी चीजों पर जोर रहेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण में पिछले 10 सालों के काम गिनाए जाएंगे।इंडिया टुडे के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी का लालकिले से होने वाला भाषण मेक इन इंडिया और उनकी भाजपा सरकार द्वारा पिछले 10 सालों में पूरे किए गए वादों पर हो सकता है और ये विभिन्न कार्यक्रमों पर केंद्रित होगा।
ध्रूव हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा और स्वदेशी बंदूकों से फायरिंग होगी
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के दौरान पहली बार भारतीय हेलीकॉप्टर ALH ध्रुव का उपयोग प्रतिभागियों पर पुष्पवर्षा के लिए होगा। इससे पहले रूसी मूल के MI-17 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल इस काम के लिए होता था।इसके अलावा पिछले साल प्रधानमंत्री ने ब्रिटिश बंदूकों के बजाय स्वदेशी ATAGS बंदूकों से औपचारिक फायरिंग करने को कहा था। इस बार स्वदेशी बंदूकों से फायरिंग होगी। इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के समर्थन के तौर पर भी देख सकते हैं।
अमेरिकी सांसदों का समूह भी कार्यक्रम में शामिल होगा
जानकारी के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी के लाल किले से होने वाले संबोधन में शामिल होने के लिए अमेरिका के सांसदों का एक समूह भी भारत की यात्रा पर रहेगा।प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना और सांसद माइकल वाल्ट्ज कर रहे हैं। बता दें कि खन्ना और वाल्ट्ज भारत और भारतीय-अमेरिकियों पर संसदीय समूह के सह-अध्यक्ष हैं।इसके अलावा कार्यक्रम में 1,700 कर्मजीवियों के भाग लेने की उम्मीद है।