बिट्टू बजरंगी फरीदाबाद से अरेस्ट, नूंह में हिंसा भड़काने का लगा था आरोप
New Delhi: हरियाणा में नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बिट्टू बजरंगी की गिरफ्तारी मंगलवार को हरियाणा पुलिस ने की. नूंह में 31 जुलाई को हिंसा भड़की थी. बिट्टू बजरंगी इस मामले में आरोपी था. पुलिस ने अब उसे फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. नूंह के एएसपी उषा कुंडू की शिकायत पर बिट्टू बजरंगी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. नूंह में शोभायात्रा से पहले बिट्टू बजरंगी का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो लगातार पुलिस और यात्रा का विरोध कर रहे लोगों को चैलेंज करते हुए सुना गया.
मैंने कोई भड़काऊ भाषण नहीं दिया
हिंसा में नाम आने के बाद बिट्टू बजरंगी ने सफाई जारी की थी. उन्होंने कहा कि मैंने कोई भड़काऊ भाषण नहीं दिया. मेरी जो प्रतिक्रिया थी, उस पर पुलिस ने मुझपर मामला दर्ज किया. मैंने उन लोगों के लिए बोला था, जिन्होंने मुझे धमकी दी थी. उसने आगे कहा कि मैंने कोई धार्मिक भावना भड़काने वाली बात नहीं कही. क्या पूजा करना धार्मिक भावना भड़काना होता है.