भारत की हार पर सुनील गावस्कर बातों-बातों में बहुत कुछ कह गए
New Delhi: भारत का वेस्टइंडीज दौरा समाप्त हो गया है. ब्लू टीम को यहां जहां टेस्ट और वनडे सीरीज में जीत मिली. वहीं टी20 सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा. टी20 सीरीज के दौरान जहां मेजबान टीम एक समय 2-0 से आगे चल रही थी. उस समय भारतीय युवाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अगले दो मुकाबलों में लगातार जीत हासिल की. हालांकि, निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम अपने उसी लय को बरकार नहीं रख पाई. जिसके वजह से पांचवें टी20 मुकाबले में बड़े अंतर से हार का सामना करना. इसके साथ ही भारतीय टीम के हाथ से खिताब भी चला गया.
मैच के दौरान कुछ खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया, बाकी खिलाड़ी मैदान में जूझते हुए ही नजर आए. कप्तान पंड्या का भी सिक्का वेस्टइंडीज में कुछ खास नहीं चला. जिसपर भारत के पूर्व महान बल्लेबाज एवं कप्तान सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है, एक खिलाड़ी फ्रेंचाइजी स्तर पर उम्दा प्रदर्शन तो कर सकता है, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर देश को प्रजेंट करने की बात आती है तो एक अलग ही प्रकार है दबाव होता है.
74 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि हमने ऐसा कई बार देखा है कि घरेलू स्तर के खिलाड़ी बड़े लेवल पर एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाते हैं. हां ये है कि बच्चे बच्चों के खिलाफ शिरकत करते हुए जरुर अच्छे लगते हैं, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर बड़े खिलाड़ियों के खिलाफ खेलते हैं तो उन्हें समझ में आ जाता है कि जो चीजे घरेलू स्तर पर आसान दिखती थी, असल में बड़े लेवल पर वह उतना आसान नहीं है.
उन्होंने कहा, यही वजह है कि कई सारे खिलाड़ी जो छोटे लेवल पर अच्छे तो नजर आते हैं, लेकिन बड़े स्तर पर फ्लॉप हो जाते हैं. फ्रेंचाइजी क्रिकेट तकनीक के मामले में बहुत निचे है. कैरेबियन टीम के खिलाफ मिली हार ब्लू टीम के लिए ज्यादा निराशाजनक नहीं होनी चाहिए. क्योंकि विपक्षी टीम सीमित ओवरों के फॉर्मेट में दो बार खिताब पर अपना कब्जा जमा चुकी है.