हिमाचल में बाढ़-बारिश से भारी तबाही, कुल्लू में ढह गए कई मकान

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है. गुरुवार सुबह हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भारी बारिश के चलते एक के बाद एक चार इमारतें पलभर में धरासाई हो गईं. दरअसल, कुल्लू के आनी उपमंडल में गुरुवार सुबह चार मंजिला इमारत समेत कुल चार घर गिर गए. हालांकि, अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. इस घटना का एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने एक्स हैंडल से साझा किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चार मंजिला इमारत कुछ ही सेकंड में जमींदोज हो जाती है और उसके आसपास के कई और घर भी गिर जाते हैं. वीडियो में एक शख्स कह रहा है कि घर में कई लोग थे. घटना के बाद राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि ये घटना कुल्लू जिले के आनी बस स्टैंड के पास हुई. जानकारी के मुताबिक, आनी बस स्टैंड के पास इमारत के पीछे से भारी भूस्खलन हो रहा था, इसके साथ ही एक नाले का पानी भी इमारत के पीछे गिर रहा था. वीडियो में इमारत के पीछे खड़े पेड़ हिलते नजर आ रहे हैं. उसके बाद कुछ ही सेकंड में चार मंजिला इमारत भर भराकर गिरने लगती है और देखते ही देखते पूरी इमारत मलबे के ढेर में तब्दील हो जाती है.

इस घटना का वीडियो कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जो अब सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है. वीडियो में एक शख्स कह रहा है कि बिल्डिंग के ऊपर लोग हैं. इस दौरान अफरा तफरी मच जाती है. जानकारी के मुताबिक, प्रशासन ने करीब एक सप्ताह पहले ही इस भवन के अलावा आसपास के कई घरों को खाली करने के लिए नोटिस जारी किया था.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में जुलाई से ही भारी बारिश का दौर जारी है. राज्य में भारी बारिश के चलते सैकड़ों सड़कें टूट गई हैं. हजारों घर धरासाई हो गई. पूरे राज्य में भारी भूस्खलन के चलते आपदा जैसे हालात बने हुए हैं. कई लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को ही राज्य में बारिश के चलते कई स्थानों पर लैंडसलाइड की घटनाएं देखने को मिली. जिमसें 11 लोगों की मौत हो गई.

News Source Link: 

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427