पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव धांधली के मामले में गिरफ्तार, फिर हुए जमानत पर रिहा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आज 2020 राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में धांधली करने की कोशिश करने के मामले में आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार किया गया। उन्हें गिरफ्तारी के कुछ मिनट बाद ही 2 लाख डॉलर के बॉन्ड पर जमानत पर रिहा कर दिया गया।ट्रंप को जॉर्जिया राज्य में धांधली करने की कोशिश करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। मामले में कुछ दिन पहले ही उन पर आरोप तय हुए थे।
क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फुल्टन काउंटी जिले के अटॉर्नी फानी विलिस ने हाल ही में ट्रंप और उनके 18 सहयोगियों पर आरोप लगाए कि उन्होंने साल 2020 में राष्ट्रपति जो बाइडन से अपनी हार को उलटने की साजिश रची थी।ट्रंप के खिलाफ विलिस ने जॉर्जिया के रैकेटियरिंग विरोधी कानून के उल्लंघन के साथ-साथ साजिश रचने, झूठे बयान और एक सार्वजनिक अधिकारी को उनके पद की शपथ का उल्लंघन करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।
ट्रंप पर क्या आरोप हैं?
मामले में ट्रंप पर चुनाव नतीजों को पलटने के लिए धोखाधड़ी, धमकी देने और जालसाजी के आरोपों में मामला दर्ज किया गया है। आरोप पत्र में कुल 41 मामले शामिल हैं, जिनमें से 13 में ट्रंप का नाम है।विलिस ने इस मामले में 98 पन्नों का अभियोग दायर किया था, जिसमें कहा गया है कि ट्रंप जानबूझकर चुनाव परिणाम को गैरकानूनी तरीके से अपने पक्ष में करने की साजिश में शामिल हुए थे।
गुरुवार को ट्रंप ने अटलांटा की फुल्टन काउंटी जेल में आत्मसमर्पण किया था। इसके बाद जेल अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार करते हुए नजरबंद कर दिया। ट्रंप को पुलिस रिकॉर्ड में कैदी नंबर P01135809 के रूप में दर्ज किया गया।उनकी जेल रिकॉर्ड के लिए अन्य कैदियों की तरह एक तस्वीर खींची गई, जिसे मगशॉट कहा जाता है। पहली बार किसी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति का मगशॉट लिया गया। उन्होंने जेल के अंदर करीब 20 मिनट का समय बिताया।
ट्रंप के खिलाफ 4 आपराधिक मामले दर्ज
ट्रंप ने चौथी बार आपराधिक मामले में कोर्ट या संघीय अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया था। उन पर पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डैनियल्स को हश मनी देने का एक मामला चल रहा है, जिसमें अगले साल मार्च में सुनवाई होनी है।एक अन्य मामले में ट्रंप पर व्हाइट हाउस से गोपनीय दस्तावेजों को घर ले जाने का आरोप है। ट्रंप कैपिटल हिल पर हुए दंगों वाले मामले में भी आरोपी हैं और उन पर करीब 19 केस चल रहे हैं।