INDIA गठबंधन को जवाब देने के लिए BJP का ‘मिशन शंखनाद’

New Delhi: विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में हो रही है, जहां 2024 के चुनाव में बीजेपी से कैसे सड़क से सोशल मीडिया तक लड़ाई लड़ने के लिए रणनीति पर मंथन किया जाएगा. ऐसे में बीजेपी ने भी विपक्षी गठबंधन ‘INDIA ‘ को काउंटर करने का बड़ा प्लान बनाया है. INDIA के खिलाफ माहौल बनाने के लिए बीजेपी ने सोशल मीडिया को ही अपना सियासी हथियार बनाएगी.

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने सियासी बिसात बिछाना शुरू कर दिया है.जमीन से लेकर जनसंपर्क तक, बूथ से लेकर सोशल मीडिया तक बीजेपी वोटरों तक नरेंद्र मोदी सरकार का काम पहुंचाने और विपक्षी इंडिया को बेनकाब करने की तैयारी में जुट गई है. देश के वोटरों खासकर युवा वोटरों की सोशल मीडिया को लेकर दीवानगी को देखते हुए बीजेपी ने अपने मिशन 2024 के चुनावी अभियान में सोशल मीडिया को मुख्य हथियार बनाने का फैसला किया है.

2024 के लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी जल्द ही देशभर में सोशल मीडिया के जरिए संपर्क अभियान चलाएगी जिसका नाम  रखा गया है. मिशन के जरिए बीजेपी ने देश के 10 करोड़ वोटरों तक पहुंचने की रणनीति बनाई है. इन तीन चरणों में इस मिशन पर काम होगा.

पहले चरण में प्रदेश स्तर पर बीजेपी ने सोशल मीडिया टीम की बैठकें की. इन बैठकों को बीजेपी के बड़े नेताओं और बीजेपी के मुख्यमंत्रियों ने संबोधित किया और सोशल मीडिया के गुर बताए. 22 से ज्यादा राज्यों की सोशल मीडिया टीम की बैठकें हो चुकी हैं और 5 सितंबर तक राज्य स्तर पर सोशल मीडिया की सभी बैठकें पूरी कर ली जाएंगी. इसके बाद मंडल और जिला स्तर पर बीजेपी की सोशल मीडिया टीम की बैठके की जाएगी. इन बैठकों में मंत्री और संगठन के अन्य नेता शामिल होंगे. संगठन में नीचे तक कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ाई जाएगी. प्रदेश और जिला स्तर की बैठकों के जरिए बीजेपी अपने एक लाख सोशल मीडिया कार्यकर्ता तैयार करेगी.

दूसरे चरण में मिशन शंखनाद के तहत पार्टी अपने इन एक लाख सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं के साथ देश भर के 100 बड़े शहरों में बैठक और सम्मेलन करेगी. ये बैठकें यूपी के लखनऊ, कानपुर, वाराणसी समेत 9 शहरों में होगी. मध्यप्रदेश के इंदौर, ग्वालियर, भोपाल, पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी, आसनसोल, कोलकाता, मालदा, असम के डिब्रूगढ़, गुवाहाटी, सिलचर, दक्षिण भारत के कन्याकुमारी, मदुरै, चेन्नई, बेंगलुरु, शिमोगा जैसे शहरों में होगी. इन बैठकों को गृहमंत्री अमित शाह समेत केंद्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़े नेता संबोधित करेंगे. इन बैठकों में आक्रामक तरीके से मोदी सरकार की योजनाओं को जमीन तक ले जाने के साथ ही विपक्षी इंडिया पर अटैक करने के तरीकों के गुर बताए जाएंगे. इन 100 शहरों में बैठक के जरिए बीजेपी 25 लाख सोशल मीडिया वॉलंटियर्स को ट्रेनिंग देगी.

तीसरे चरण में बीजेपी के ये 25 लाख सोशल मीडिया वॉलंटियर्स के जरिए 10 करोड़ वोटरों से संपर्क साधेगी. ये वॉलंटियर्स व्हाट्सऐप समेत अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्म के जरिए सीधा वोटरों तक पहुंचेंगे. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को लगभग 23 करोड़ वोट मिले थे. इस बार बीजेपी ने 10 करोड़ वोटरों तक सिर्फ व्हाट्सअप के जरिए ही संपर्क साधने का टार्गेट रखा है. इन बैठकों में कैसे मोदी सरकार की योजनाओं को व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के जरिए पहुंचाना है, इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427