G20 : प्रधानमंत्री मोदी ने ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस किया लॉन्च

New Delhi: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठकों का दौर जारी है. जी-20 समिट के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष की उपस्थिति में ग्लोबल बॉयोफ्यूल्स अलायंस (Global Biofuel Alliance) लॉन्च किया है. इसे लेकर पीएम मोदी ने कहा कि फ्यूल ब्लेंडिंग के क्षेत्र में सभी देशों को मिलकर कार्य करना चाहिए, क्योंकि ये समय की मांग है.

जी-20 शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज और इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की उपस्थिति में ‘ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस’ का शुभारंभ किया है.

ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस का लक्ष्य

ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस बनाने का लक्ष्य मजबूत बायोफ्यूल के उपयोग को बढ़ावा देना है. साथ ही ग्लोबल बायोफ्यूल के कारोबार को आसान बनाना, इसके लिए मार्केट को मजबूत करना और तकनीकी सहायता प्रदान करने पर जोर देना मकसद है.

क्या है बायोफ्यूल

पेड़-पौधों, भूसी, अनाज, शैवाल और फूड वेस्ट से बनने वाले ईंधन को ही बायोफ्यूल कहा जाता है. कई तरह के मायोमास से बायोफ्यूल्स को निकाला जाता है, जिसमें कार्बन काफी कम होता है. अगर विश्व में बायोफ्यूल का उपयोग ज्यादा होता है तो प्रदूषण कम होने के साथ पेट्रोल डीजल पर निर्भरता भी कम हो जाएगी. बायोफ्यूल तैयार करने के लिए अलग-अलग तरह के रिफाइनरीज का प्रयोग होता है. इसे फसलों के भंडार के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427