G20 समिट का समापन, पीएम मोदी ने एक वर्चुअल सेशन का रखा प्रस्ताव
New Delhi: G20 समिट के तीसरे सेशन का समापन हो गया है. समापन भाषण में पीएम मोदी ने कहा, विश्व को एक बेहतर भविष्य की तरफ ले जाने के लिए ये जरूरी है कि वैश्विक व्यवस्थाएं वर्तमान की वास्तविकताओं के मुताबिक हों. आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद भी इसका एक उदाहरण है जब UN की स्थापना की गयी थी, उस समय का विश्व आज से बिल्कुल अलग था. उस समय UN में 51 फाउंडिंग मेंबर्स थे. आज UN में शामिल देशों की संख्या करीब 200 हो चुकी है. बावजूद इसके, UNSC में स्थाई सदस्य आज भी उतने ही हैं. तब से आज तक दुनिया हर लिहाज़ से बहुत बदल चुकी है. ट्रांसपोर्ट हो, कम्यूनिकेशन हो, हेल्थ, एजुकेशन, हर सेक्टर का कायाकल्प हो चुका है. ये सच हमारे New Global Structure में Reflect होनी चाहिए.