द वैक्सीन वॉर का ट्रेलर जारी, कोरोना के खिलाफ दिखाई गई है वैज्ञानिकों की जंग
‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी तहलका मचा देने वाली फिल्म के बाद डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री एक और फिल्म के साथ दस्तक दे रहे हैं। मच अवेटेड फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ का ट्रेलर आज मंगलवार (12 सितंबर) को रिलीज कर दिया गया। यह आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। यूजर्स इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। ट्रेलर बहुत मार्मिक है, जिसमें वैज्ञानिकों की जद्दोजहद को दिखाया गया है।
देश में कोरोना फैल चुका है और हजारों लोगों की जान जा रही है लेकिन कोरोना लाइलाज है। इस महामारी से लड़ने के लिए वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने का फैसला लेते हैं लेकिन इस मिशन में राजनीति से लेकर मीडिया तक कई तरह की बाधाओं को दिखाया गया है। सभी बाधाओं को पार करते हुए वैज्ञानिक देश की पहली वैक्सीन बनाने में सफल हो जाते हैं।
नाना पाटेकर वैक्सीन बनाने के लिए पूरी टीम का हौसला बढ़ाते हैं और वैक्सीन को एक युद्ध बताते हैं। बता दें कि ये फिल्म देश की पहली बायो साइंस फिल्म है, जो कोरोना और वैक्सीन के बीच के महायुद्ध को दिखाती है। फिल्म में उन वैज्ञानिकों की कहानी को दिखाया गया है जिन्होंने जान की बाजी पर खेलकर कोरोना वैक्सीन बनाई। आपको बता दें कि फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी।