लोकसभा चुनाव के बाद भगवंत मान की सरकार गिर जाएगी,सरकार के 32 लोग मेरे संपर्क में-बाजवा
Chandigarh:पंजाब से कांग्रेस के सांसद और वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया है कि अगले लोकसभा चुनाव के बाद भगवंत मान की अगुवाई वाली सरकार गिर जाएगी। उन्होंने दावा किया है कि मौजूदा सरकार के कम से कम 32 लोग उनके संपर्क में हैं। उन्होंने पंजाब की जनता से अपील की है कि संसदीय चुनावों में राज्य में कांग्रेस को भारी बहुमत से जिताएं, क्योंकि लोकसभा चुनावों के बाद राज्य की मौजूदा सरकार दो महीने भी नहीं चल पाएगी।
प्रताज सिंह बाजवा ने कहा कि पंजाब पूरी तरह से कर्ज में डूबा हुआ है। अगल 7 से 8 महीने बाद संसदीय चुनाव होनेवाले में मैं पंजाब के सभी वर्ग के लोगों से अपील करता हूं कि अभी भी वक्त है। कांग्रेस लोकसभा की सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस चुनाव में सभी 13 सीटों पर कांग्रेस को जिताएं। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि उसके बाद राज्य की सरकार दो महीने से ज्यादा नहीं चलेगी। बाजवा ने दावा किया कि मौजूदा सरकार के कम से कम 32 लोग उनके संपर्क में हैं।