अमेरिकी रिपोर्ट का बड़ा दावा, रूस मचा सकता है परमाणु हथियारों से तबाही
अमेरिकी संस्था R.A.N.D की रिपोर्ट में बड़ा दावा किया गया है कि युद्ध में रूस परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक रूस नाटो के खिलाफ परमाणु हथियार का इस्तेमाल कर सकता है, अगर रूसी हमले में किसी नाटो सैन्य अधिकारी की मौत हो जाती है, और नाटो रूस के खिलाफ कोई कार्रवाई या बदला लेने की प्लानिंग करता है तो ऐसे में हालात में रूस नाटो के खिलाफ परमाणु बम का इस्तेमाल कर सकता है.
अगर रूस और नाटो के बीच अगर युद्ध जैसे हालात पैदा होते हैं या दोनों देशों के बीच जंग छिड़ती है तो रूस कई बड़े कदम उठा सकता है. रूस नाटो के 6 हवाई और नेवी ठिकानों पर हमला कर सकता है, इन जगहों पर रूस एक साथ मिसाइल हमला कर सकता है. इसके साथ ही रूस नाटो के सैन्य ठिकानों को भी निशाना बना सकता है. जंग के हालात में रूस अमेरिकी सैटेलाइट और पोलैंड में अमेरिका के किसी हथियार गोदाम पर हमला कर उसे आगाह कर सकता है.
नेपाल में तीन तलाक की मान्यता रद्द,सुप्रीम कोर्ट ने दिया ऐतिहासिक फैसला
R.A.N.D की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूस अमेरिका के खिलाफ परमाणु हथियार का इस्तेमाल कर सकता है. दरअसल क्रीमिया में जासूसी करने वाले अमेरिकी विमानों को मार गिराने के बाद अमेरिका ने रूसी रूसी एयरबेस पर हमला किया था, जिसके जवाब में रूस अमेरिका को सबक सिखाने के लिए परमाणु हथियार का इस्तेमाल कर सकता है. यही वजह है कि अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन को रूस के परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का डर सता रहा है.
‘यूक्रेन की मदद करने पर नाटो के खिलाफ होगा एक्शन’
अमेरिकी संस्था R.A.N.D की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रूस-यूक्रेन युद्ध में अगर नाटो यूक्रेन की मदद करता है या फिर उसे सुरक्षा की गारंटी देता है तो इसके जवाब में रूस एक्शन लेगा और परमाणु हथियार का इस्तेमाल करेगा.
रूस- यूक्रेन के बीच युद्ध में रूस ने अब त परमाणु हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया. अमेरिकी संस्था R.A.N.D की रिपोर्ट में कहा कहा गया है कि रूस बिना परमाणु हथियारों के ही यूक्रेन में तबाही मचाए हुए है. वह अपने मकसद में को आसानी से पूरा कर रहा है.
रूस- यूक्रेन के बीच करीब डेढ़ साल से ज्यादा समय से चल रहा है. रूसी सेना ने यूक्रेन में तबाही मचाई हुई है. युद्ध में अब तक हजारों परिवार उजड़ गए ना जाने कितने लोग अपनी जान गंवा चुके.