रमेश बिधड़ी के आपत्तिजनक बयान मामले पर 10 अक्टूबर को विशेषाधिकार समिति की सुनवाई
New Delhi: लोकसभा की विशेषाधिकार समिति की पहली बैठक 10 अक्टूबर को तय की गई है। इसी दिन भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद दानिश अली के मामले की सुनवाई होगी।विशेषाधिकार समिति बिधूड़ी और दानिश के खिलाफ दी गई शिकायतों पर सुनवाई करेगी।बता दें कि दानिश ने बिधूड़ी के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष को शिकायत दी थी और मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने की मांग उठाई थी।
बिधूड़ी ने क्या कहा था?
दक्षिणी दिल्ली से सांसद बिधूड़ी ने संसद के विशेष सत्र के दौरान लोकसभा में दानिश पर नस्लीय और भड़काऊ टिप्पणी की थी।उन्होंने उत्तर प्रदेश के अमरोहा से सांसद दानिश को आतंकवादी और उग्रवादी कहा और नस्लीय शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि वो उन्हें बाहर देखेंगे।ये पहली बार था जब संसद के अंदर इस तरह की भड़काऊ बयानबाजी की गई थी। बिधूड़ी के भाषण के अंश को संसद के रिकॉर्ड से हटा दिया गया था।
अब तक मामले में क्या हुआ?
बिधूड़ी द्वारा संसद में अमर्यादित व्यवहार करने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तुरंत खेद जताया था और भाजपा ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवाद बढ़ने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बिधूड़ी को बुलाकर नाराजगी जताई थी और ऐसा व्यवहार दोबारा न करने की चेतावनी दी थी।इसके बाद मामला विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया गया। सांसद दानिश अली ने मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा था।