PM मोदी का इजराइल को संदेश, कहा- इस कठिन समय में हम आपके साथ हैं
New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने इजराइल पर हमास के हमले में 22 लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. इजराइल और फिलिस्तीन के बीज जंग के बीच पीएम मोदी ने कहा कि इजराइल में आतंकी हमलों की खबर से हमें गहरा सदमा लगा है और हम इजराइल के साथ खड़े हैं. बता दें कि आज सुबह हमास ने इजराइल पर रॉकेटों की बरसात कर दी थी, जिसमें अब तक इजराइल के 22 लोगों की मौत हुई है और सैकड़ों लोग घायल हैं.
इजराइल के प्रति एकजुटता दिखाते हुए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हम इस कठिन समय में इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं.’
बता दें कि गाजा पट्टी में सत्तारूढ़ हमास ने शनिवार तड़के इजराइल पर अभूतपूर्व हमला करते हुए भारी संख्या में रॉकेट दागे. साथ ही कई हमास के आतंकियों ने इजराइली सीमा में घुसपैठ को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि हमास ने इजराइल पर करीब 7000 रॉकेट दागे. हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को देश की जनता से कहा कि ‘हम युद्धरत हैं. ’ घुसपैठ के छह घंटे बीत जाने के बाद भी हमास आतंकियों और इजराइली इलाकों में उनकी सेना से मुठभेड़ जारी है.