IB अलर्ट के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाई गई, अब मिली ‘Z’ कैटेगरी सिक्योरिटी
New Delhi: केंद्र सरकार ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में इज़ाफा किया है। उन्हें ‘Y’ कैटेगरी की जगह अब ‘Z’ कैटेगरी की सिक्योरिटी मिलेगी। सरकारी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को जयशंकर (68) की सुरक्षा का जिम्मा संभालने का निर्देश दिया है। इससे पहले उन्हें दिल्ली पुलिस ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करा रही थी। इसके तहत हथियारबंद सुरक्षा कर्मियों की टीम उनकी सुरक्षा में तैनात रहती थी। सूत्रों ने बताया कि उन्हें अब CRPF ‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराएगी और इसके तहत करीब 14-15 सशस्त्र कमांडो 24 घंटे पालियों में उनके साथ रहेंगे।