मोहम्मद शमी वनडे विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय बने
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 357 रन बनाए। मैच की दूसरी पारी में भी टीम इंडिया का दबदबा बरकरार रहा। टीम इंडिया ने श्रीलंका को सिर्फ 55 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। इस दौरान मोहम्मद शमी ने पांच विकेट झटके। इसी के साथ शमी भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजी भी बन गए। वहीं उन्होंने एक दमदार रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास
मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप के इतिहास में अपना तीसरा पांच विकेट हॉल लिया। इससे पहले सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने यह कमाल किया था। वह ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज हैं। दोनों खिलाड़ियों के नाम अब वर्ल्ड कप में तीन 5 विकेट हॉल दर्ज हो गए हैं। शमी ने वर्ल्ड कप 2019 में पहला पांच विकेट हॉल अफगानिस्तान के खिलाफ लिया था। उन्होंने इसी मैच में हैट्रिक भी लिया था। इसके बाद उन्होंने इस सीजन न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट हॉल लिया है। अब उनकी नजरें ये रिकॉर्ड तोड़ने पर होगी। टीम इंडिया को अपना अगला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है।