करणी सेना के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, गैंगस्टर लाॅरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने ली हत्या की जिम्मेदारी
Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है जिसमें हत्यारे सुखदेव गोगामेड़ी एवं अन्य पर गोलियां दागते हुए नजर आ रहे हैं। सुखदेव को घर में घुसकर 4 गोलियां मारी गई। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी लंबे समय से राष्ट्रीय करणी सेना से जुड़े थे। उन्होंने करणी सेना संगठन में विवाद के बाद राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नाम से अलग संगठन बना लिया था।
पुलिस ने इस वारदात में शामिल एक हमलावर को ढेर कर दिया है और उसका कहना है कि बाकी 2 बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। गोगामेड़ी के मर्डर के बाद अब इस पर पॉलिटिकल कमेंट भी आने शुरू हो गए हैं। करणी सेना की हत्या पर गजेंद्र सिंह शेखावत का ट्वीट सामने आया है। शेखावत ने कहा है कि हत्या की इस घटना से वह स्तब्ध हैं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से इस घटना की जानकारी ली और कहा कि राजस्थान को अपराध मुक्त करना हमारी पहली प्राथमिकता है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गोगामेड़ी की हत्या को दुखद बताया है।