नवाब मलिक को महायुति गठबंधन में शामिल करने पर फडणवीस ने जताया ऐतराज
Maharastra: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) के नेतृत्व वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) गुट में शामिल होने पर सियासी घमासाना मच गया है. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने आपत्ति जताई है. उन्होंने अजित पवार को पत्र लिखकर कहा कि नवाब मलिक (Nawab Malik) को गठबंधन में लेना सही नहीं है. इस खत को फडणवीस ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.
अपनी चिट्ठी में फडणवीस ने लिखा, ”नवाब मलिक को गठबंधन में लेना ठीक नहीं हैं. जिस तरह के आरोप उनपर हैं. उन्हें अपने साथ गठबंधन में लेना सही नहीं ऐसा हमारा मानना है. सत्ता आती-जाती है पर सत्ता से ज़्यादा देश महत्वपूर्ण है.’
डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा, “नवाब मलिक आज विधान मंडल में आए और कामकाज में हिस्सा लिया. विधानसभा के सदस्य होने के नाते उन्हें यह अधिकार है. मैं यह साफ कर दूं कि हमारी उसने कोई व्यक्तिगत दुश्मनी या शिकायत नहीं है. लेकिन जिस तरह से उनपर आरोप लगे हैं. उसे देखते हुए उन्हें गठबंधन में लेना उचित नहीं होगा. सत्ता आती है और जाती है लेकिन सत्ता से ज्यादा महत्वपूर्ण देश है. अगर उनपर लगे आरोप साबित नहीं हुए तो हमें उनका स्वागत करना चाहिए. लेकिन हमारी स्पष्ट राय है कि ऐसे आरोप लगने पर उन्हें महागठबंधन का हिस्सा बनाना ठीक नहीं होगा. मुझे आशा है कि आप हमारी भावनाओं पर ध्यान देंगें.” बता दें कि नवाब मलिक ने फरवरी 2022 से अगस्त 2023 तक जेल में समय बिताया और फिलहाल स्वास्थ्य के आधार पर जमानत पर हैं. इससे पहले अजित पवार ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने मलिक को फोन किया था और कहा था कि नागपुर में आपका स्वागत है. उन्होंने साथ ही कहा कि वह एक वरिष्ठ नेता हैं जो ऐसे मामलों पर अपने फैसले लेने में सक्षम हैं.