प्रधानमंत्री की भाजपा सांसदों से अपील- मुझे ‘आदरणीय मोदी जी’ न कहें
New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में नेताओं को संबोधित करते हुए उनसे आग्रह किया कि उन्होंने ‘आदरणीय मोदी जी’ कहकर संबोधित न करें।प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं पार्टी का एक छोटा कार्यकर्ता हूं और लोग मुझे अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं। श्री या आदरणीय मोदी जी जैसे विशेषण न जोड़ें क्योंकि लोग मुझे उनमें से एक मानते हैं।”उन्होंने कहा कि इससे उनकी और जनता के बीच दूरी बढ़ती है।
इस दौरान 3 राज्यों की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह मिलकर काम करने का नतीजा है। उन्होंने सांसदों से अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव समेत भविष्य के अन्य चुनावों में जीत का क्रम जारी रखने का आग्रह किया।उन्होंने सभी सांसदों को 22 दिसंबर से 25 जनवरी तक चलने वाली विकसित भारत संकल्य यात्रा में हिस्सा लेने को कहा।बैठक में प्रधानमंत्री के आते ही यहां मौजूद नेताओं ने खड़े होकर ताली बजाकर उनका स्वागत किया।