संसद के चारों आरोपियों को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया,UAPA के तहत केस दर्ज
New Delhi: संसद भवन के बाहर और अंदर हंगामा और सुरक्षा में सेंध के चारों आरोपियों को 7 दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया है.पुलिस ने सभी आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था.कोर्ट ने फिलहाल 7 दिनों की रिमांड दी है लेकिन जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया जा सकता है.
दिल्ली पुलिस ने संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने के आरोपियों नीलम, अमोल, सागर शर्मा और मनोरंजन को गिरफ्तार किया था.गिरफ्तार किये गये इन चारों में दो लोगों पर संसद के भीतर लोकसभा में हंगामा करने का आरोप है जबकि दो लोगों को संसद के बाहर नारेबाजी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. दिल्ली पुलिस ने इन सभी आरोपियोें के खिलाफ यूएपीए के तहत केस दर्ज किया है. पूरे मामले में छह आरोपी हैं. जिनमें से 4 गिरफ्तार हैं, एक आरोपी विशाल हिरासत में है जबकि छठा आरोपी ललित झा फरार है.