मध्य प्रदेश में 28 मंत्री आज लेंगे शपथ, विजयवर्गीय-पटेल समेत इन नेताओं को आया फोन
Bhopal:मध्य प्रदेश में आज कैबिनेट का विस्तार होना है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने कैबिनेट विस्तार का ऐलान किया था. मध्य प्रदेश में बीते महीने हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 230 में से 163 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस सिर्फ 66 सीटों पर ही जीत पाई.कैबिनेट में शपथ के लिए अबतक इन नेताओं के नाम आ चुके हैं, उनमें कैलाश विजयवर्गीय, राव उदय प्रताप सिंह, एंदल सिंह कंसाना, नारायण सिंह कुशवाह, प्रह्लाद पटेल, राकेश सिंह, प्रद्युम्न तोमर, गोविंद राजपूत, कृष्णा गौर, विश्वास सारंग, इन्दर सिंह परमार, राकेश शुक्ला, प्रतिमा बागरी, नरेंद्र शिवाजी पटेल, राधा सिंह, लखन पटेल, हेमंत खंडेलवाल, चेतन कश्यप, प्रदीप लारिया, नागर सिंह चौहान, संपतिया उइके, तुलसी सिलावट और निर्मला भूरिया का नाम शामिल है.
सूत्रों की मानें तो नरेंद्र तोमर को छोड़कर सांसद से विधायक बने सभी नेताओं के पास फोन पहुंच गया है. बता दें कि नरेंद्र तोमर को विधानसभा का स्पीकर चुना गया है.