सियासी अटकलों के बीच 3 दिन के दिल्ली दौरे पर नीतीश कुमार
New Delhi: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिनों के दिल्ली दौरे पर आ रहे हैं और माना जा रहा है कि अगले 48 घंटे में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। ऐसी भी खबर है कि नीतीश दिल्ली दौरे के दौरान कुछ बड़े नेताओं के साथ अनशेड्यूल्ड मीटिंग भी कर सकते हैं। अटकलों का बाजार इसलिए गर्म है कि नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A से नाराज चल रहे हैं। वहीं जनता दल यूनाइडेट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफा देने और नीतीश द्वारा पार्टी की कमान खुद अपने हाथों में लेने की संभावना से जुड़ी खबरों की चर्चा भी सियासी गलियारों में हो रही हैं। नीतीश कुमार 28 दिसंबर को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद 29 दिसंबर को नीतीश राष्ट्रीय कार्यकारिणी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे।
सियासी उलटफेर की अटकलों के बीच नीतीश कुमार अपनी पार्टी के अध्यक्ष ललन सिंह से इसलिए नाराज हैं कि अध्यक्ष रहते वे उन्हें पीएम उम्मीदवार नहीं बनवा पाए। वहीं लालू से नीतीश की नाराजगी की ये वजह बताई जा रही है कि उन्होंने इंडिया गठबंधन की पीएम उम्मीदवार के लिए उनके नाम का प्रस्ताव नहीं रखा। अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि ललन सिंह पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं और नीतीश खुद पार्टी की कमान संभाल सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक विपक्षी गठबंधन इंडिया से भी जनता दल यूनाइटेड बाहर हो सकता है।
अब सारी निगाहें नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर टिकी हुई है। क्योंकि नीतीश कुमार अचानक फैसले लेकर लोगों को हैरत में डालने के लिए जाने जाते हैं। 2022 में भी जब उन्होंने एनडीए का साथ छोड़ा था तब आखिरी वक्त तक बीजेपी के लोग भी उनके इस मंशा को भांप नहीं पाए थे। हो सकता है इस बार भी नीतीश कुमार ने कोई फैसला कर लिया हो और आखिरी वक्त तक उसके बारे में कुछ भी खुलासा करना नहीं चाहते हैं।