अयोध्या में निषाद परिवार से मिले पीएम मोदी, प्राण प्रतिष्ठा में आने का दिया न्योता
New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या दौरे पर हैं, जहा 1,400 से अधिक कलाकारों ने राम पथ मार्ग पर लोक कला और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उनका भव्य स्वागत किया. पीएम ने एक रोडशो किया और इसके बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. साथ ही साथ अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है. इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री सीधे निषाद परिवार से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने चाय पी.पीएम मोदी टेढ़ी बाजार स्थित मीरा मांझी के घर पर कुछ देर के लिए ठहरे, जहां उन्होंने परिजनों से बातचीत की. कुछ दिन पहले उनके यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भोजन किया था. निषाद परिवार का दावा है कि भगवान राम को वनवास के समय नदी पार उन्हीं के पूर्वजों ने करवाई थी. ये परिवार उज्ज्वला योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभार्थी है. सबसे बड़ी बात ये है कि श्रमिक बहन मीरा मांझी पीएम उज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी हैं.
पीएम मोदी निषाद परिवार से मिलने के बाद वीणा चौक यानी लता मंगेशकर चौक पहुंचे, जहां वह अपनी कार से नीचे उतरे और चौक का जायजा लिया. इस दौरान पीएम मोदी के स्वागत में शंखनाद किया गया.