लैंड फॉर जॉब मामले में चार्जशीट दायर, राबड़ी-मीसा भारती का नाम, 16 जनवरी को सुनवाई

Land For Job Scam News:लैंड फॉर जॉब मामले में चार्जशीट दायर, राबड़ी-मीसा भारती का नाम, 16 जनवरी को सुनवाई

Patna: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। जिसमें बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Rabri Devi), मीसा भारती (Misa Bharti), हेमा यादव, हृदयानंद चौधरी समेत अमित कत्याल का नाम शामिल है। इसके अलावा, इस मामले में दो फर्मों पर भी आरोप लगाया गया है।

इस मामले में ईडी के अलावा सीबीआई ने लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी यादव, बेटी मीसा भारती समेत 16 आरोपियों के खिलाफ साजिश और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत चार्जशीट दायर की थी।

जांनकरी के मुताबिक, ईडी ने अभी तक 600 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिलने का दावा किया है। ईडी के अनुसार, अपराध से बनाई संपत्तियों में से 350 करोड़ की अचल संपत्ति है, जबकि 250 करोड़ रुपये बेनामी लोगों के माध्यम से लालू यादव के परिवार के सदस्यों के पास आये थे।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427