पीएम मोदी को मणिपुर का दर्द नहीं दिखता है,‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में बोले राहुल गांधी
Imphal: इंफाल में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के शुरू होने में हुई देरी को लेकर माफी मांगते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली में मौसम खराब होने की वजह से हमारी फ्लाइट में देरी हुई, इसके लिए माफी मांगना चाहता हूं. मणिपुर हिंसा के बाद से पीएम नरेंद्र मोदी के इस राज्य में नहीं आने की आलोचना करते हुए राहुल ने कहा कि पीएम मोदी को मणिपुर का दर्द नहीं दिखता है.
राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी आज से आज ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का दूसरा चरण शुरू करने जा रही है. इसको ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का नाम दिया गया है. दिल्ली में आज सुबह कोहरा होने की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम थी, जिसकी वजह से राहुल गांधी के विमान ने देरी से उड़ान भरी. हालांकि यात्रा की शुरुआत से पहले मणिपुर सरकार ने इसको लेकर कुछ पाबंदियां लगा दी हैं. जैसे कि यह यात्रा इंफाल से शुरू होने वाली थी जो कि अब मणिपुर के थोबल जिले से हो रही है.
राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मणिपुर के कोने-कोने में नफरत फैल गई है. बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा नफरत वाली है. 29 जून को हुई हिंसा के बाद यहां स्थिति बेहद खराब हो गई है. लेकिन पीएम मोदी को यहां के लोगों का दर्द नहीं दिखता. वह लोगों के आंसू पोछने अब तक मणिपुर नहीं आए.
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने संबोधन में कहा, “राहुल गांधी पहले ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले. इस यात्रा में गरीबों, महिलाओं, बच्चों, पत्रकारों, छोटे व्यापारियों से मिले. आज फिर से वे मणिपुर से मुंबई तक ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ निकाल रहे हैं. इसीलिए सभी लोग उनके साथ खड़े होकर ताकत दिखाएं, ऐसी मेरी आशा है.”