ईडी के चौथे समन के बाद भी पेश नहीं हुए केजरीवाल….. बोले इनका मकसद गिरफ्तार करना
New Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी के चाैैथे समन के बाद भी उनके समक्ष पेश नहीं हुए. उन्होंने अपने जवाब में लिखा कि ईडी का मकसद उन्हें गिरफ्तार करना है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा कि ईडी केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना चाहती है. AAP ने सवाल पूछा कि जब ईडी ने अपनी चार्जशीट में लिखा है कि केजरीवाल आरोपी नहीं हैं, फिर उन्हें समन क्यों भेज रही है और उनकी गिरफ्तारी की तैयारी में क्यों है.
आम आदमी पार्टी ने कहा, ‘जो भ्रष्ट नेता बीजेपी में चले जाते हैं, उनके मामले बंद कर दिए जाते हैं . हमने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया, हमारा कोई नेता बीजेपी में नहीं जाएगा’.
दिल्ली के सीएम को ईडी ने चौथी बार समन भेजा था. इससे पहले 2 नवंबर, 21 दिसंबर और 3 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह एक भी बार एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं. पिछले नोटिस को भी उन्होंने गैर कानूनी बताया था और राज्यसभा चुनाव व गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों का हवाला दिया था. पहले समन के जवाब में केजरीवाल ने बताया था वह पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर व्यस्त हैं, जबकि दूसरे समन के दौरान तर्क दिया था कि उन्हें पूर्व-निर्धारित विपश्यना के लिए जाना पड़ रहा है.
सीएम केजरीवाल तीन दिन के गोवा दौरे पर
दिल्ली के सीएम केजरीवाल आज से तीन दिवसीय दौरे पर रहने वाले हैं. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और सांसद राघव चड्ढा व संदीप पाठक मौजूद रहेंगे. गोवा में AAP के दो विधायक हैं. पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जान फूंकने और आगे की रणनीति बनाने के लिए सूबे के नेताओं से मुलाकात करेगी.