अशोक तंवर BJP में हुए शामिल, हरियाणा में चुनाव से पहले AAP को लगा बड़ा झटका
Haryana: हरियाणा में चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. हिसार के पूर्व सांसद अशोक तंवर सीएम खट्टर की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए हैं. 2022 में कांग्रेस छोड़कर उन्होने आम आदमी पार्टी का हाथ थामा था .
हिसार से लोकसभा सांसद रह चुके अशोक तंवर आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए.
वो हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे हैं. उन्होने 2019 को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था और 4 अप्रैल 2022 को आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. इस वक्त वो आम आदमी पार्टी की हरियाणा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष थे
बीजेपी में शामिल होने के बाद अशोक तंवर ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. अशोक तंवर ने कहा, “PM मोदी जो भी गारंटी देते हैं उसे पूरा करते हैं चाहे वे किसी भी रूप में हो…. हमने बहुत से लोगों को देखा है जो बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की तस्वीर तो लगाते हैं लेकिन बाबा साहब के संविधान में उनका कोई विश्वास नहीं है। वे लोग केवल छल कपट के माध्यम से धोखा देने में लगे हुए हैं। ऐसे धोखेबाजों को 2024 में जनता सबक सिखाने का काम करेगी”