प्राण प्रतिष्ठा समारोह का पांचवा दिन,सरयू जल से गर्भगृह का शुद्धिकरण,रामलला का होगा प्रवेश
Ayodhya:22 जनवरी को भव्य-दिव्य समारोह के साथ होने वाले कार्यक्रम के लिए गर्भगृह को सजाया जा रहा है। कई क्विंटल फूलों से मंदिर का कोना कोना सज रहा है। वहीं अस्थाई मंदिर से रामलला की मूर्ति को भी अब नए मंदिर के गर्भ गृह में स्थान दिया गया है। गर्भगृह में अनुष्ठान लगातार जारी हैं। अरणी मंथन से पैदा हुई अग्नि से यज्ञशाला में हवन शुरू हो चुका है। आज 20 जनवरी को राम मंदिर के गर्भगृह को देश की अलग-अलग नदियों से लाए गए जल से पवित्र किया जाएगा। 81 कलश में भर कर जल लाया गया है, साथ ही आज वास्तु शांति अनुष्ठान भी होगा।
आज और कल अयोध्या में रामलला के दर्शन नहीं होंगे, अब 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद ही दर्शन किए जा सकेंगे।इसके अलावा रामलला के विग्रह का फलाधिवास भी होगा।