अयोध्‍या नगरी की तैयारी, प्रभु के आगमन की बारी, देश-विदेश से पहुंचने लगे मेहमान

Ayodhya News:अयोध्‍या नगरी की तैयारी, प्रभु के आगमन की बारी, देश-विदेश से पहुंचने लगे मेहमान

Ayodhya: अयोध्‍या दुल्‍हन की तरह सज-धज कर तैयार हो गई है। बस अब रघुपति के आने की बारी है। 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन है और भगवान राम के बाल विग्रह में प्राण-प्रतिष्‍ठा की तैयारी है। पीएम मोदी के हाथों ये विधि विधान होने वाले हैं।

22 जनवरी के कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या में मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया है. शनिवार को यहां पहुंचने वाले अतिथियों में मुख्य रूप से ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद, योग गुरु बाबा रामदेव, साध्वी ऋतंभरा, मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, युग पुरुष परमानंद, बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य के परासरण,स्वामी चिन्मयानंद, डांडी स्वामी, विधायक पूर्णेश मोदी व संत विशोकानंद पहुंच चुके हैं. तो इसी के साथ ही फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत भी रामलला की नगरी पहुंच चुकी हैं. इसी तरह विभिन्न अखाड़ों के महंत और पंचों के साथ बड़ी संख्या में आमंत्रित अन्य धर्माचार्यों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी के साथ ही सर कार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख रामलाल और पूर्व सर कार्यवाह भैयाजी जोशी समेत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कई शीर्ष पदाधिकारी भी पहुंच चुके हैं तो वहीं सर संघ चालक मोहन भागवत रविवार को अयोध्या पहुंचेंगे. खबरों के मुताबिक, उनके साथ आरएसएस के कई अन्य केंद्रीय पदाधिकारी भी समारोह के एक दिन पहले आएंगे.

आज होंगे ये अनुष्ठान

बता दें कि आज यानी 21 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा के अनुष्ठान के तहत नित्यपूजन, हवन, पारायण, प्रात: मध्वाधिवास, 114 कलशों के विविध औषधीयुक्त जल से मूर्ति स्नान, महापूजा, उत्सव मूर्ति का प्रासाद परिक्रमा, शय्याधिवास तत्वन्यास, महान्यासादि, शांतिक-पौष्टिक, अघोर-व्याह्रतिहोम, रात्रि जागरण जैसे अनुष्ठान होंगे. बताया जा रहा है कि, इस अनुष्ठान में सीएम योगी भी हिस्सा ले सकते हैं. वहीं प्राण-प्रतिष्ठा से एक दिन पहले मंदिर में राज जागरण का आयोजन किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427