राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दुनिया भर के देशों से मिली बधाईयां

Ayodhya News:राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दुनिया भर के देशों से मिली बधाईयां

Ayodhya: सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई. प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की धूम भारत के साथ-साथ दुनिया भर में भी देखी गई. नेपाल, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया और इजरायल समेत दुनिया भर के कई देशों ने इस पर प्रतिक्रियाएं दी हैं.

नेपाल भगवान राम का ससुराल भी है. नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सऊद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, “जय श्रीराम. भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री राम मंदिर का उद्घाटन एवं आज प्राण प्रतिष्ठा समारोह का संपन्न होना सनातन धर्म के सभी अनुयायियों के लिए गौरव का पल है. मर्यादा पुरूषोत्तम राम और नेपाल की बेटी माता सीता साहस, त्याग और धार्मिकता के प्रतीक थे. दोनों देश (भारत और नेपाल) के बीच गहन सांस्कृतिक और सभ्यतागत जुड़ाव का प्रतीक है. उनके गुण और आदर्श हमें मानवता की सेवा के लिए हमेशा प्रेरित करते रहें.

दक्षिण कोरिया ने क्या कहा?

भारत स्थित दक्षिण कोरियाई दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, “अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के समारोह पर बधाई. यह ऐतिहासिक जगह 48 ई. से ही अयोध्या की रानी श्रीरत्ना (हीओ ह्वांग-ओके) और गया (कोरिया) के राजा किम सुरो के बीच वैवाहिक संबंध के आधार पर भारत-कोरिया संबंधों के लिए एक महत्वपूर्ण प्रतीकात्मक महत्व रखता है.”

इजरायल ने क्या कहा?

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के इस शुभ अवसर पर भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं. यह दुनिया भर के भक्तों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. मैं अयोध्या में राममंदिर के जल्द दर्शन के लिए उत्सुक हूं. यकीनन, वह मेरे पास मौजूद इस मॉडल से भी अधिक भव्य और सुंदर होगा.”

न्यूजीलैंड ने भी दी बधाई

प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले न्यूजीलैंड के नियमन (रेगुलेशन) मंत्री डेविड सेमोर ने बधाई देते हुए कहा, “मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भारत के सभी लोगों को बधाई देना चाहता हूं. 500 वर्षों के बाद इस मंदिर का निर्माण संभव हो पाया है. मैं प्रधानमंत्री मोदी के साहस और ज्ञान की कामना करता हूं. मुझे राम मंदिर का दौरा करने में खुशी होगी.”

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427