नीतीश कुमार पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान…..
Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन से नाता तोड़कर फिर से एनडीए में शामिल होने पर राहुल गांधी ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि दवाब पड़ते ही वह यू टर्न ले लेते हैं.दरअसल, भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार में प्रवेश कर चुकी है. इस दौरान यात्रा में अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि थोड़ा सा दबाव और उन्होंने यू-टर्न ले लिया. लेकिन दबाव क्यों? क्योंकि हमारा गठबंधन उन मुद्दों को उठा रहा है जो लोगों के लिए मायने रखते हैं.
उन्होंने कहा कि नितीश कहां फंसे मैं बताता हूं, मैंने नितीश से कहा आपको जाति जनगणना करनी पड़ेगी. हमने और RJD ने दबाव डालकर यह काम करवाया. बीजेपी नहीं चाहती थी कि जाति जनगणना हो. नितीश की यहां जरूरत नहीं है, यहां हम मिलकर काम कर लेंगे. यहां हमारा गठबंधन मिलकर काम कर लेंगे.
हिंदुस्तान के दलित और पिछड़ों को न्याय नहीं मिल रहा है. समय आ गया है कि हिंदुस्तान का एक X-RAY हो जाये. उसके बाद MRI भी हो सकता है.