जमीन घोटाला मामले में सीएम हेमंत सोरेन से ED की पूछताछ जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Jharkhand: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से आज केंद्रीय एजेंसी (ED) पूछताछ कर रही है. जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए ईडी की टीम उनके आवास पर पहुंची है. कड़ी सुरक्षा के बीच ईडी की टीम उनके आवास पर पहुंची है.
पूछताछ के लिए ईडी ने अब तक हेमंत सोरेन को दस बार समन जारी किए हैं और उसमें से सिर्फ एक बार ही उन्होंने जांच एजेंसी के सवालों का सामना किया है. बीजेपी का कहना है कि हेमंत सोरेन को गिरफ्तारी का डर सता रहा है, जबकि सोरेन और उनके समर्थकों को कहना है कि उन्हें गिरफ्तारी का कोई डर नहीं है. ये सब बीजेपी की साजिश है. सीएम सोरेन से पूछताछ को देखते हुए सुबह 9 से रात 10 बजे तक रांची में धारा 144 लगा दी गई है.