‘BJP को 370 तो NDA को 400 पार’, पीएम मोदी ने तीसरे कार्यकाल के लिए सेट किया टारगेट

Delhi News:'BJP को 370 तो NDA को 400 पार', पीएम मोदी ने तीसरे कार्यकाल के लिए सेट किया टारगेट

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में महंगाई से लेकर नए-नए स्टार्टअप तक जिक्र किया. पीएम मोदी ने पिछले 10 साल की उपब्लिधियों को भी गिनाया और कहा कि जब हम तीसरी बार सरकार में आएंगे तो भारत की अर्थव्यवस्था पूरी दुनिया में तीसरे नंबर पर होगी. इसके साथ-साथ उन्होंने विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने देश की जो हालत करके रखी है वो किसी ने छिपा नहीं है. इस दौरान उन्होंने पूर्व पीएम नेहरू और इंदिरा गांधी का भी जिक्र किया. पीएम ने कहा, दो-दो युद्ध के बाद भी हमारी सरकार ने महंगाई को नियंत्रण में रखा है.

हमारा तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसलों का होगा. मैंने टीवी पर कहा था और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय भी कहा था, देश को अगले हजार सालों तक देश को समृद्धि के शिखर पर देखना चाहता हूं. तीसरा कार्यकाल अगले 1000 सालों के लिए एक मजबूत नींव रखने का कार्यकाल होगा. पूरा देश कह रहा है अबकी बार 400 पार, खरगे जी भी कह रहे हैं 400 पार. मैं इन आंकड़ों के चक्कर में नहीं पड़ता है, लेकिन देश का मिजाज एनडीए को 400 पार करा कर ही रहेगा. बीजेपी को 370 सीट और एनडीए को 400 पार सीट देगी जनता.

मैं भारतीयों के भविष्य के लिए बहुत विश्वास से भार हुआ हूं. दस साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं. मैं हमेशा कहा, गरीब को अगर साधन मिले, संसाधन मिले और स्वाभिमान मिले तो हमारा गरीब, गरीबों को परास्त करने का साहस रखता है.

जब मैं वोकल फॉर लोकल की बात करता हूं, तो मैं करोड़ों उद्योगों से जुड़े हुए लोगों के परिवारों के कल्याण की बात करता हूं. खादी को सरकारों ने भूला दिया. विपक्षियों ने ओबीसी नेताओं का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

कर्पूरी ठाकुर जब बिहार के मुख्यमंत्री बने थे तो उनकी सरकार को अस्थिर करने के लिए क्या-क्या नहीं किया गया. 1987 में जब कांग्रेस के पास पूरे देश में उनका झंडा फहरता था, तब उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को प्रतिपक्ष के नेता के रूप में मानने से मना कर दिया.

जिस कर्पूरी ठाकुर ने पूरा जीवन लोकतंत्र के सिद्धांतों के लिए खपा दिया, उनका अपमान करने का काम इस कांग्रेस पार्टी ने किया है. इनकी चिंता है कि सरकार में कितने पद पर ओबीसी हैं, लेकिन मैं हैरान हूं कि उन्हें आज तक ओबीसी नजर नहीं आया.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427