संसदीय चुनाव में बहुमत मिला तो नवाज शरीफ बनेगें प्रधानमंत्री-शहबाज शरीफ
Isalamabad:पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी को संसदीय चुनाव में बहुमत मिलता है तो उनके बड़े भाई नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे. लेकिन पूर्ण जनादेश की स्थिति में नए नेता के बारे में फैसला गठबंधन सहयोगियों के साथ बातचीत के बाद लिया जाएगा.
पूर्व पीएम शहबाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष भी हैं. अगला प्रधानमंत्री कौन होगा के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर हमें साधारण बहुमत मिलता है तो नवाज शरीफ प्रधानमंत्री होंगे. लेकिन पूर्ण बहुमत न मिलने की स्थिति में फैसला गठबंधन सहयोगियों के साथ बातचीत के बाद किया जाएगा.
शहबाज शरीफ से यह भी पूछा गया कि क्या वह अपने भाई पर शीर्ष पद का बोझ डालने के बजाय प्रधानमंत्री बनना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा कि इस सवाल पर मेरी प्रतिक्रिया वही है जो मैंने अलग-अलग मौकों पर दी थी कि नवाज शरीफ मेरे नेता और प्रधानमंत्री हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शहबाज ने पहले ही अलग-अलग साक्षात्कारों में खुलासा किया है कि विभिन्न अवसरों पर शक्तिशाली प्रतिष्ठान ने उन्हें बनने की पेशकश की थी अपने भाई के बजाय वो प्रधानमंत्री बनें, लेकिन उन्होंने हमेशा इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया.