MP News: झाबुआ में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना बोले, 2024 के चुनाव में होगा पूरा सफाया
Madhya Pradesh: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ का दौरा किया और राज्य के लिए 7,550 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने राज्य की ‘आहार अनुदान योजना’ के तहत लगभग दो लाख महिला लाभार्थियों को मासिक किस्त भी प्रदान की।इस दौरान पीएम मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित भी किया। पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में चल रही कई विकास परियोजनाओं से पता चलता है कि डबल इंजन सरकार सभी विकास कार्यों पर दोगुनी गति से काम कर रही है। राज्य में मेरी इस यात्रा को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं और तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों का कहना है कि मोदी झाबुआ से लोकसभा चुनाव की लड़ाई की शुरुआत कर रहे हैं। लेकिन मैं यहां चुनाव प्रचार के लिए नहीं हूं, मैं यहां लोगों की सेवा करने के लिए हूं। उन्होंने कहा कि विपक्ष कह रहा है कि एनडीए अबकी बार 400 पार… लेकिन मैं कह रहा हूं कि अकेले बीजेपी 370 सीटें पार करेगी। इसके लिए पीएम मोदी ने जनता को मंत्र भी दिया। उन्होंने कहा कि अगर आप अपने अपने बूथ पर पिछली बार की तुलना में बस 370 ज्यादा वोट पार्टी को दिला सकेंगे तो ये लक्ष्य हासिल हो सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना
झाबुआ में जनसभा संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को काला समय बताया और विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “बीते सालों में मध्य प्रदेश ने दो अलग-अलग दौर देखे हैं। एक डबल इंजन सरकार का दौर और दूसरा कांग्रेस के जमाने का काला दौर! कम उम्र के युवाओं को शायद याद भी नहीं होगा। आज विकास के रास्ते पर तेजी से दौड़ रहा मध्य प्रदेश भाजपा सरकार से पहले देश के सबसे बीमारू राज्यों में गिना जाता था। हमारे लिए जनजातीय समाज वोट बैंक नहीं। देश का गौरव है। आपका सम्मान भी और आपका विकास भी, ये मोदी की गारंटी है। आपके सपने, आपके बच्चों के सपने, नौजवानों के सपने, ये मोदी का संकल्प है।”इस लोकसभा चुनाव में उनका सफाया हो जाएगा।