रेडियो की गोल्डन आवाज अमीन सयानी ने 91 साल की उम्र में कहा अलविदा
Ameen Sayani Death: रेडियो के गोल्डन एरा की आवाज माने जानेवाले अमीन सयानी का निधन हो गया है. अमीन सयानी का निधन हार्ट अटैक से 91 साल की उम्र में हुआ. अमीन सयानी के बेटे राजिल सयानी ने ये दुखद खबर शेयर की है. उनके मुताबिक सयानी को बीती रात एच एन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. लेकिन उन्हें हार्ट अटैक आया जिसकी वजह से उनका निधन हो गया. वे अपने समय के बहुत पॉपुलर रेडियो प्रेजेंटर थे और बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी उनकी अच्छी-खासी जान-पहचान थी. उनके निधन से श्रोताओं और उनके प्रशंसकों के बीच शोक की लहर है.
अमीन सयानी का जन्म 21 दिसंबर 1932 को मुंबई में हुआ था. अमीन सयानी को रेडियो की दुनिया से उनके भाई हामिद सयानी ने रूबरू कराया. उन्होंने अपने करियर के शुरुआती 10 साल उन्होंने अंग्रेजी प्रोग्राम्स किए. ऑल इंडिया रेडियो को घर-घर में पॉपुलर करने का श्रेय भी उन्हें ही दिया जाता है.
बॉलीवुड फिल्मों में भी दिखे
अमीन सयानी ने सिर्फ पर्दे के पीछे अपनी आवाज से ही लोगों का मनोरंजन नहीं किया बल्कि वे कुछ फिल्मों में भी नजर आए. वे तीन देवियां, भूत बंगला, कत्ल और बॉक्सर जैसी फिल्मों में अभिनय करते नजर आए. इन फिल्मों में वे किसी शो के प्रेजेंटर के रोल में दिखे और अधिकतर मौकों पर उनका रोल कैमियो ही था.
पुरस्कार और उपलब्धियां
अमीन सयानी ने अपने करियर में कई सारे अवॉर्ड्स भी जीते. उन्हें साल 2009 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया. इसके अलावा उन्हें 1992 में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने पर्सन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया था. उन्हें साल 1991 में इंडियन सोसाइटी ऑफ एडवर्टाइजर्स द्वारा गोल्ड मेडल भी दिया गया था.