सरकार का महिलाओं को तोहफा, उज्ज्वला योजना की अवधि बढ़ाई
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के एक दिन पहले देश की 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को बड़ी राहत देते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने उज्जवला योजना पर सब्सिडी की अवधि को एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया है. इसे गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. अब पीएम उज्ज्वला योजना के तहत 31 मार्च 2025 तक सब्सिडी दी जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को की थी. इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जाते हैं. अब एक बार फिर मोदी सरकार ने उज्जवला योजना पर 300 रुपये सब्सिडी अगले एक साल के लिए बढ़ा दी है. महिलाओं को 31 मार्च 2025 तक उज्जवला योजना पर सब्सिडी का लाभ मिलेगा.