काशी पहुंचे पीएम मोदी,दर्शन के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे

PM Modi In Varanasi:काशी पहुंचे पीएम मोदी,दर्शन के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे

Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए हैं. इससे पहले वो असम और पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे. बंगाल का दौरा खत्म करने के बाद पीएम मोदी सीधे बनारस पहुंचे हैं. पीएम दो दिनों तक शहर में विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद यह पहला मौका है जब पीएम मोदी बनारस पहुंचे हैं.पीएम मोदी के बनारस दौरे की शुरुआत रोड शो हुई है. पीएम एयरपोर्ट से ही रोड शो कर रहे हैं जो कि कपिल चौरा, लहुराबीर होते हुए काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे गए हैं. जहां, पीएम मोदी काशी विश्वनाथ का दर्शन करेंगे और श्रृंगार आरती में शामिल होंगे. पीएम की एक झलक पाने के लिए लोग सड़कों के किनारे खड़े नजर आए हैं. वहीं, पीएम हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन भी करते हुए नजर आए हैं.

पीएम मोदी के एयरपोर्ट पहुंचने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने स्वागत किया. इसके बाद रोड शो शुरू हो गया. बीजेपी की पहली लिस्ट में सबसे पहला नाम पीएम मोदी का ही था. पार्टी ने उन्हें एक बार फिर से वाराणसी से चुनाव मैदान में उतारा है. इससे पहले 2014 और 2019 में पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से बंपर जीत हासिल की थी.

सिलीगुड़ी में पीएम बोले- टीएमसी को भतीजे की चिंता है

वाराणसी पहुंचने से पहले बंगाल के सिलीगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राज्य की ममता सरकार पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि यहां टीएमसी अपने भतीजे की चिंता है तो दूसरी ओर कांग्रेस वालों को अपने शाही परिवार के बेटे-बेटी को आगे बढ़ाना है, लेफ्ट वालों को इन दोनों के साथ तालमेल बनाए रखना है, ताकि उनकी भी गाड़ी चलती रहे.

‘भविष्य की चिंता करने वाला कोई है तो मोदी है’

उन्होंने कहा, इन लोगों को आपके बच्चों की परिवाह नहीं है, आपके बच्चों के भविष्य की चिंता करने वाला अगर कोई है तो वो मोदी है, बीजेपी है, एनडीए का गठबंधन है. इसलिए आज देश का जन-जन कह रहा है- मैं हूं मोदी का परिवार. इसके साथ-साथ पीएम मोदी ने टीएमसी की सरकार को भ्रष्ट भी बताया. उन्होंने कहा कि यहां की सरकार गरीब, दलित, आदिवासी विरोधी है. यहां की सरकार ने तो आपके लिए शुरू की गई राशन योजना में भी घोटाला कर दिया. घोटाले की वजह से इनके नेता जेल में है.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427