लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी की 6 उम्मीदवारों की तीसरी सूची, भदोही सीट TMC को दी
UP: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. समाजवादी पार्टी ने 7 उम्मीदवारों की घोषणा की है. इससे पहले 31 उम्मीदवार पहले भी तय किए जा चुके हैं. लिस्ट में भदोही की लोकसभा सीट को टीएमसी को देने का ऐलान किया गया है. इस सीट पर पूर्व सीएम कमलापति त्रिपाठी के परपोते को टिकट मिल सकता है.
उम्मीदवारों की लिस्ट में सपा ने बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, मेरठ से भानु प्रताप सिंह, अलीगढ़ से बिजेंद्र सिंह, हाथरस से जसवीर बाल्मिक, लालगंज से दरोगा सरोज को टिकट दिया है. दारोगा सरोज लालगंज से सांसद भी रह चुके हैं. ऐसे में सपा ने उन पर एक बार फिर से विश्वास जताया और लालगंज से प्रत्याशी बनाया है.
पूर्व सीएम कमलापति त्रिपाठी के परपोते हैं ललितेश
दरअसल, भदोही संसदीय क्षेत्र से ललितेश पति त्रिपाठी चुनाव लड़ना चाहते हैं. वह इस समय टीएमसी के सदस्य हैं. टीएमसी के टिकट पर उनका मैदान में उतरना लगभग तय है. ललितेश पति त्रिपाठी सपा प्रमुख अखिलेश यादव के भी करीब रहे हैं.ललितेश पूर्वी यूपी विशेष रूप से मिर्जापुर और भदोही की सियासत का बड़ा चेहरा हैं.टीएमसी में शामिल होने से पहले वे कांग्रेस में थे.
ललितेश पति त्रिपाठी मिर्जापुर की मड़ियान विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. ललितेश को मैदान में उतारकर इंडिया गठबंधन ब्राह्रण वोट बैंक को साधना चाह रहा है. इंडिया गठबंधन को लगता है कि अगर भदोही से पूर्व सीएम कमलापति त्रिपाठी के परिवार के सदस्य को मैदान में उतारा जाए तो उसका फायदा चुनाव में मिल सकता है.