जम्मू-कश्मीर में पांच चरण में होगा मतदान, 19 अप्रैल से 20 मई के बीच वोटिंग
New Delhi: धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर में इस बार लोकसभा चुनाव काफी दिलचस्प रहने वाला है.जम्मू-कश्मीर में 19 अप्रैल से 20 मई तक पांच चरणों में मतदान होगा. पिछले लोकसभा चुनाव में भी जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में चुनाव संपन्न हुए थे और उस दौरान यहां छह सीटें थीं. लेकिन जम्मू कश्मीर और लद्दाख दोनों के अलग होने से अब स्थिति अलग हो गई है.
बंटवारे के बाद से जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नही हुए है. ऐसे में आर्टिकल 370 खत्म होने और बंटवारे के बाद यह पहला बड़ा लोकसभा चुनाव होने जा रहा है.लद्दाख में पांचवें चरण में 20 मई को लोकसभा के लिए मतदान होना है.
इन पांच सीटों पर होगा मतदान
बारामूला
श्रीनगर
अनंतनाग-राजौरी
उधमपुर
जम्मू