सांपों के जहर मामले में एल्विश यादव को 14 दिन की जेल, NDPS एक्ट में मामला दर्ज
New Delhi:यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उन्हें सांप के जहर से जुड़े मामले में 14 दिन की जेल हुई है और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि ये पूरा मामला सांपों के जहर से जुड़ा है. लोकल पुलिस ने रविवार को पुछताछ के बाद एल्विश को अरेस्ट कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो एल्विश को नोएडा सेक्टर 113 की लोकल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एल्विश यादव पर आरोप है कि पिछले साल एक रेव पार्टी के लिए सांपों के जहर की सप्लाई कर रहे थे.
गौरतलब है कि रेव पार्टी में सांपों के जहर की स्मलिंग करने के मामले में नोएडा पुलिस ने पिछले साल 8 नवंबर को केस दर्ज किया था. आपको बता दे कि इस मामले में पुलिस पहले ही पांच लोगों को अरेस्ट कर चुकी है. इसमें राहुल, जयकरन, नारायण, टीटूनाथ और रविनाथ का नाम जुड़ा है. नोएडा पुलिस को मामले की जांच के दौरान राहुल यादव से 20 मीली जहर भी बरामद हुआ था.
एल्विश यादव का इनकार
हालांकि, इस मामले पर एल्विश यादव अपनी संलिप्ता से इनकार कर चुके हैं. एल्विश ने कहा था कि उन्हें इस मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्हें पुलिस के द्वारा ही पता चला है कि वो नशे के कारोबार के साथ जुड़े हैं. ये उनके खिलाफ एक साजिश लग रही है. इसके साथ ही सभी आरोपों को बेबुनिया और निराधार बताया है. एल्विश ने कहा था कि नोएडा पुलिस को वो मदद करने के लिए तैयार है. इसके साथ ही यूट्यूबर ने यूपी सरकार से अपील की थी कि मामले की जांच की जाए अगर जहर की सप्लाई में मेरे खिलाफ कुछ भी सबूत मिलता है तो मैं जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं.