Food In Navratri 2024 : अगर नवरात्रि में रख रहे हैं व्रत तो खाने में इन चीजों को करें शामिल

Food In Navratri 2024 : अगर नवरात्रि में रख रहे हैं व्रत तो खाने में इन चीजों को करें शामिल

Food In Navratri 2024: मां दुर्गा की आराधना का पर्व है नवरात्रि. नवरात्रि के दिनों में साधक लोग श्रद्धानुसार या अपनी सुविधा के अनुसार नौ या जोड़े में व्रत रखते हैं और मां दुर्गा की उपासना करते हैं. इन दिनों मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखने के साथ साथ उनकी विशेष पूजा पाठ भी की जाती है.कुछ लोग नौ दिनों के इस व्रत में सिर्फ फलाहार करते हैं, तो वहीं कुछ लोग सात्विक आहार पर रहते हैं. अगर आप इस नवरात्रि व्रत कर रहे हैं तो इन डिशेज को ट्राई कर सकते हैं.

राजगीरा कढ़ी  एक फलाहार कढ़ी है, जो राजगीरा के आटे से तैयार की जाती है. क्योंकि यह व्रत की कढ़ी है इसलिए इसमें अन्य कढ़ी की तरह हल्दी डालने की जरूरत नहीं होती.

शकरकंदी अपने आप में ही एक स्वादिष्ट फल है, जिसे आप भुनकर या उबालकर ऐसे ही खा सकते हैं. लेकिन अगर आप इसका स्वाद बढ़ाना चाहते हैं, तो इसकी टिक्की तैयार कर लें.

साबुदाने की खीर एक इंस्टेंट रेसिपी है, जिसे आप कभी भी तैयार कर सकती हैं. एक मीठी डिश है, जो दूध से तैयार की जाती है. ऐसे में व्रत में इसे खाने से आपको ऊर्जा की कमी महसूस नहीं होगी.

व्रत वाले आलू एक डिश है, जिसे बच्चे भी आराम से खा सकते हैं. अगर आप व्रत में दो बार खाना नहीं बनाना चाहती हैं, तो उबले आलू की मदद से आप इसे तैयार कर लें, जिसे घर के अन्य सदस्य भी बड़े चाव से खा लेंगे.

आज ही के दिन ब्रहमा ने की सृष्टि की रचना, शक्ति की उपासना और हिंदू नववर्ष की कैसे हुई शुरूआत!

सामक की खिचड़ी एक सादी और सरल रेसिपी है, जिसे आप नवरात्री के नौ दिन भी आराम से खा सकते हैं. बस आपको सामके के चावल को धोकर कुकर में तड़का लगाकर कुछ सब्जियों के साथ इसे तैयार करना है.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427