राम मंदिर को लेकर विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी,नवादा की रैली में बोले पाप करने वालों को मत भूलना
Nawada: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी ताबड़तोड़ रैलियां अैर रोड शो कर रहे हैं तो उधर विपक्षी गठबंधन अपने नेताओं को एकजुट करने और उन्हें पार्टी के साथ जोड़े रखने की जद्दोजहद कर रही हैं. पार्टी छोड़ रहे हैं. कहीं प्रत्याशी सीट फाइनल होने के बाद बदले जा रहे हैं तो कहीं प्रत्याशी घोषित नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की जा रही है.
आज पीएम मोदी ने बिहार के नवादा में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए Article 370 से लेकर राम मंदिर के मुद्दे पर विपक्ष पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी नेताओं के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के विरोध करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इनके अंदर इतना जहर भरा है कि उनकी पार्टी के कुछ लोग प्राण प्रतिष्ठा में आ भी गए तो उसको पार्टी से निकाल दिया. उन्होंने कहा कि रामनवमी आ रही है, ये पाप करने वालों को भूलना मत भाइयों-बहनों, भूलना मत.
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस समझ ले कि इसी कश्मीर की रक्षा के लिए मेरे बिहार के नौजवानों ने बलिदान दिया है. उन्होंने खड़गे के बयान पर कहा कि आप कहते हैं कि यहां क्या होगा या इससे क्या होगा. उन्होंने कहा कि खड़गे की बात सुनकर मुझे शर्म आई. प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो लोग हिंदुस्तान को आंख दिखाते थे, वो आज आंटे-आंटे के लिए भटक रहे हैं.
मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गठबंधन के नेता की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि वे कहते हैं कि मोदी का गारंटी देना ठीक नहीं है और इसपर बैन लगना चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी का गारंटी देना गैरकानूनी है. पीएम मोदी कांग्रेस नेता के कथित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी गारंटी देता है क्योंकि मोदी का नीयत साफ है. मोदी इसलिए गारंटी देता है क्योंकि वो गारंटी पूरी करने के लिए मेहनत करता है. उन्होंने इंडिया गठबंधन के अहंकार में डूबे नेताओं की पहचान यही है कि उन्हें कुछ समझ नहीं आता. ये भूल गए हैं कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी.
नीतीश के काम की करी सराहना
प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के काम की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि बिहार में तेजी से विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार में अच्छा काम हुआ है. पहले बिहार में लड़कियों को अकेले घर से निकलने में डर लगता था लेकिन नीतीश कुमार की अथक प्रयासों से अब हालात बदले हैं. जंगलराज में शिक्षा, सरक्षा व्यस्था के हालात खराब थे. नीतीश के नेतृत्म में हालात बदले हैं.