इस चैत्र नवरात्रि घोड़े पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, कैसा होगा इसका प्रभाव
Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू हो रही है. हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. इस दौरान 9 दिनों मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों का विधि-विधान से पूजन किया जाता है. नवरात्रि में माता रानी की सवारी बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मां की सवारी से ही आने वाले अच्छे व बुरे समय का अंदाजा लगाया जाता है.
वैसे तो मां दुर्गा की सवारी शेर है लेकिन नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा धरती पर अलग-अलग वाहनों से आती हैं और हर बार माता का वाहन अलग होता है. मां दुर्गा का वाहन इस बात का संकेत देता है कि आने वाला समय कैसा होगा. माता रानी का वाहन इस बात पर निर्भर करता है कि नवरात्रि किस दिन शुरू हो रहे हैं. चैत्र नवरात्रि की शुरुआत मंगलवार के दिन होगी और इस दिन मां घोड़े पर सवार होकर आएंगी.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि नवरात्रि में माता रानी घोड़े पर सवार होकर आती हैं तो इसे शुभ नहीं माना जाता है. यह किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए एक खास संकेत होता है. घोड़े पर सवार होकर मां का आना इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में सत्ता में बड़ा बदलाव होने वाला है. इसके साथ ही युद्ध के भी हालात बन सकते हैं. साधकों को जीवन में आ रहे सभी संकटों से भी छुटकारा मिलेगा. यानि आने वाला समय बदलाव का होगा और ऐसे में आपको अपने आस-पास छोटे-बड़े कई बदलाव देखने को मिलेंगे. कहते हैं कि मां दुर्गा का घोड़े पर सवार होकर आने का मतलब है कि प्राकृतिक आपदा की संभावना बढ़ सकती है.